uttarpradesh

Mar 30 2023, 00:01

मिर्जापुर : चार हत्यारों को आजीवन कारावास

 मिर्जापुर।अपर सत्र न्यायाधीश कक्षा संख्या 5 चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा हत्या के चार आरोपितों को आजीवन कारावास से दंडित किया गया।अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश दुबे निवासी ग्राम मझियार थाना लालगंज जिला मिर्जापुर द्वारा 13 सितंबर 2007 को थाना लालगंज में लिखित करी दिया गया कि 11 सितंबर 2007 को शाम 5:00 बजे वादी मुकदमा के प्रति रमेश दुबे व चाचा घर पर बैठे थे।

 उसी समय रामकृपाल वह दीनदयाल उसके घर आए और वादी मुकदमा के पति से लिए गए पैसे का हिसाब करने के लिए लहंग पुर चलने को कहा और तीनो लोग मझियार से साथ साथ लहंगपुर कन्हैयालाल पुत्र महानंद के घर गए। जहां कन्हैयालाल पुत्र महानंद निवासी लहंगपुर लालजी पुत्र सुकूरू निवासी ग्राम बामी पहले से ही बैठे हुए थे।

12 सितंबर 2007 को शाम 4:00 बजे बोरे में लाश मिलने की सूचना पर लहंगपुर से घर आ रहे वादी मुकदमा के देवर महेश पुत्र सूर्यभान ने लाश की पहचान की बाद में मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया और दौरान विवेचना कन्हैयालाल चमार श्रीमती निर्मला देवी गणेश चमार लालजी चमार का नाम प्रकाश में आया और आरोप पत्र न्यायालय में जमा किया गया।

मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह द्वारा कुल 8 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया पत्रावली पर मौजूद साक्ष्य व मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा कन्हैयालाल चमार पुत्र महानंद निर्मला देवी पत्नी कन्हैयालाल निवासी महेवा थाना चुनार गणेश चमार पुत्र राम शुभम चमार लालजी चमार पुत्र सुकूडूं चमार निवासी लहंगूपुर माफी थाना लालगंज को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास व ₹15000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:59

विधायक के गांव परसांवा मे जल चौपाल,जल संरक्षण पर चर्चा

अमेठी। नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से परसांवा गांव में कैच द रैन फेज थ्री के अंतर्गत जल संवाद एवं जल चौपाल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

 अमेठी जल बिरादरी के अध्यक्ष डाॅ अर्जुन पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सारी दुनिया जल संकट से जूझ रही है। बढ़ते जल संकट से उबरने के लिए आंकड़ों को एकत्रित करने के बजाय चौमासे की बरसात के 20%जल को नदियों एवं तालाबों के माध्यम से धरती का पेट भरकर ही घटते भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है।स्थानीय स्तर पर जल का संचय ही एकमात्र समाधान है। संवाद गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल एस के सिंह ने कहा कि जल में ही जीवन है।जल संकट से निपटने के लिए राज एवं समाज को आगे आना होगा। 

जल की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ जल से स्वस्थ जीवन संभव है।विशिष्टअतिथि आरआर पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि निरन्तर गिरता भूगर्भ जल स्तर   अत्यधिक जलदोहन है ‌। आवश्यकता इस बात की है कि 2030 के लक्ष्य हासिल करने के लिए हर व्यक्ति को जल संचयन हेतु सचेत होना होगा। जल संरक्षण के लिए हमें गांव स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने जरूरत है।

नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गम्भीर जल संकट से बचने के युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।। सभी को जल शपथ दिलाई गई।

 कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष के अध्यक्ष सत्यम ने किया। जल चौपाल में  साक्षी पांडेय, श्रृष्टि,मानसी पांडेय, सत्यम को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेंट मैरी पब्लिक स्कूल के ए के थामस ,बच्चा राम वर्मा आदि के साथ सैकड़ों युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:57

प्रवर्तन दल ने 10 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

रायबरेली। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रवर्तन दल शहर से लेकर गांव तक छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी के तहत हरचंदपुर थाना क्षेत्र व बछरावां थाना क्षेत्र में प्रवर्तन दल ने छापा मारकर 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी सभी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रवर्तन दल ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पूरे बरईन 8 घरों में बिजली चोरी पकड़ी वही बछरावां थाना क्षेत्र के सरौरा में 2 घरों में बिजली चोरी पकड़ी सभी बाईपास से केबल जोड़कर बिजली चोरी कर रहे थे। प्रवर्तन दल प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है सभी बाईपास से बिजली चोरी कर रहे थे जिनके खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:55

आंठवे दिन मां महागौरी के दरबार में हुआ आरती-पूजन

रायबरेली। जिले में चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन देवी मां के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। शहर से लेकर गांव तक के सभी लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराने मनसा देवी मंदिर में नवरात्र के आठवें दिन महागौरी के रूप में दर्शन करने के लिए भक्तों का ताता लग गया । गुरुवार को शहर के मां मनसा देवी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस मंदिर में मां मनसा की इतनी आस्था है कि जो भी सच्चे मन से मांगों देवी मां उसको जरूर पूरा करती हैं।

शहर के मनसा देवी मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचकर मां के दरबार में आरती पूजन और दर्शन शुरू कर दिए जो रात तक जारी रहा । मां दुर्गा के दिन शुरू हो गए हैं। मां की आरती व पूजन के लिए चाहे शहर हो या गांव सैकड़ों की संख्या में लोग मां के दर्शन करते हैं। मां का अद्भुत शृंगार व आरती पूजन भी करते हैं।

पंडित रजत तिवारी ने बताया कि नवरात्रि में मां को सच्चे ह्रदय से मानने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। मां दुर्गा अपने दरबार में आने वाले हर भक्तों की मनोकामना पूरी कर देती है। इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग मां के दर्शन करने के लिए उनके दरबार में आते हैं। देवी मां के चरणों में शीश नवाकर अपनी-अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।

भक्त अनिल शुक्ल ने बताया कि मैं पिछले 10 सालों से पास ही शीतला मां की आराधना करता हूं। आज तक किसी चीज की कमी नहीं हुई। इसी तरह शहर में मां मनसा देवी सारी दुखों को दूर कर देती है। हर मनोकामना पूरी करती है इसीलिए मनसा देवी कहा जाता है।

 जिले में हर मंदिर में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की हो गई है। मां के दरबार में भक्त शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन आरती पूजन करते नजर आ रहे है। हर स्थान पर बने मां के मंदिरों में चहल- पहल है।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:48

हजारों की संख्या में भक्तों ने पांव पूजकर कथा का अमृत पान किया

तुलसीपुर (बलरामपुर ) ।वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् २०८० युगाब्द ५१२५ के शुभारम्भ एवं चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के पावन दिन श्री मुक्तेस्वरनाथ महादेव मंदिर,ग्राम जनकपुर,तुलसीपुर में प्रभु श्री राम कथा के आयोजक डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिह धीरु ने शुभारंभ श्री व्यासपीठ की विधिवत पूजा पाठ कर हुआ।

कथा में अतिथि के रूप में दद्दन मिश्र (पूर्व सांसद) जिला पंचायत श्रावस्ती,विनय प्रकाश त्रिपाठी के साथ आजमगढ़ देवरिया से आए अनेक अतिथि उपस्थित हुए।

कथा में आज प्रभु श्री राम जी का विवाह माता सीता के साथ संपन्न हुआ,आरती पूजन कर प्रभु का पाव पूजन का कार्यक्रम किया गया।

हजारों की संख्या में भक्तों ने पाव पूज कर कथा का अमृत पान किया एवम कथा उपरांत आरती कर आज की कथा का समापन हुआ,इसी क्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा उपरांत प्रसाद पाया ।

उक्त अवसर पर डी पी सिंह बैस विपुल शुभेंद्र गौरव अभिषेक सिंह शिवम मिश्र मनीष सिंह सहित हजारों भक्त माताएं बहनें उपस्थित रही।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:43

अष्टमी के दिन रखा फलाहार कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग


तुलसीपुर (सिद्धार्थ नगर )।आज नगर पंचायत बिस्कोहार अष्टमी के दिन फलाहार कार्यक्रम रखा गया । फलाहार कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हनुमत निवास पाठक नगर पंचायत प्रत्याशी बिस्कोहार में रखा गया।

जिसमें उपस्थित समस्त भक्त प्रेमियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बृज बिहारी मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थनगर राम कृपाल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बुद्ध नाथ योगी, देवीपाटन तुलसीपुर सिद्धार्थनगर दुर्गा जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थनगर संजय मिश्रा मौजूद रहे। 

इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता कार्यालय प्रभारी विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज अशोक कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ बीजेपी एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 14:32

कायस्थ एकता सेवा समिति द्वारा पाटन मेले में फ़लाहर कार्यक्रम

तुलसीपुर (बलरामपुर ) । देवीपाटन के चल रहें एक माह के मेले में कायस्थ एकता सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के अष्टमी के दिन फलाहार वितरण का आयोजन किया गया । हजारोंजारों लोगों ने प्रासाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव संगठन मंत्री महेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री अभय श्रीवास्तव सुधीर श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव लक्ष्मण लाल श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 14:27

तुलसीपुर-बलरामपुर में मां पटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

तुलसीपुर (बलरामपुर )।इस अभियान में नगर की महिलाओं,गणमान्य व्यक्तियों ,क्षात्रों, शिक्षकों, व्यापारी बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तुलसीपुर-बलरामपुर में राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराये जाने की माँग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की।

श्रीमती कहकशाँ फिरोज़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मां पटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय हम सभी नगरवासी तुलसीपुर-बलरामपुर में बनाये जाने की मांग करते हैं।

आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में 51 शक्ति पीठों में से एक देवीपाटन मंदिर(शक्तिपीठ) सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नहीँ बल्कि समूचे भारत में बहुत प्रसिद्ध है, इस शक्ति पीठ में देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था हैं,भारी मात्रा में श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि (मार्च अप्रैल) महीने में लगने वाले राजकीय मेले का आनंद लेने तथा दर्शन करने यहां आते हैं। 

पूरे मंडल में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ये नगर शिक्षण संस्थानों के मामले में बहुत पिछड़ा है।हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश किया है जिसमें शक्तिपीठ देवीपाटन के नाम मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा की थी, परन्तु विश्वविद्यालय के लिये जमीन अधिग्रहण का काम गोंडा ज़िले में होने से देवीपाटन तुलसीपुर की जनता को बहुत निराशा हुई है।

हम सभी चाहते हैं कि देवीपाटन के नाम से बनाया जाने वाला राजकीय विश्वविद्यालय देवीपाटन तुलसीपुर -बलरामपुर में ही बने, अगर ऐसा नही हुआ तो तुलसीपुर -बलरामपुर एक बार फिर से उपेक्षा का शिकार हो जायेगा।

शासन, प्रशासन तथा सभी जनपद बलरामपुर के विधायक गण, सांसद एवं सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि देवीपाटन तुलसीपुर के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का निमार्ण तुलसीपुर -बलरामपुर में कराए जाने की मांग की है । 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कहकशा फिरोज. अदनान फिरोज केसरी प्रसाद शुक्ला शलीम खां,अकील बाबा, आमिर खां,शरफराज शाह, जैद मंसूरी,ओम प्रकाश मिश्रा, के. डी. द्विवेदी,अच्छत पाण्डेय,जीवन लाल सोनी,मुशाहिद अली, शकील अहमद. के. जी. यादव. शिव कुमार गुप्ता. श्याम विहारी अग्रहरि. रुपचंद गुप्ता. बाबुल चक्रवर्ती सरदार बब्लू सिंह. संतोष यादव. क्यूम मास्टर. अशोक गोयल. श्याम सुन्दर विजय सोनी. जय सिंह. देवेंद्र वर्मा. अजीत श्रीवास्तव. योगेश पाण्डेय. योगेंद्र विश्वनाथ तिरपाठी. प्रभाकर कसौधन. रूद्रेश विक्रम सिंह अफरोज खान साहिल खान नावेद खान. रितिक सिंह कन्हैया लाल सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

uttarpradesh

Mar 28 2023, 22:12

*बलरामपुर में ही बनेगा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय: प्रदीप सिंह*

बलरामपुर(तुलसीपुर )। भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जनपद बलरामपुर में कुछ लोग अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए जो धरना ज्ञापन आदि देने का नाटक कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के विगत दिनों जनपद बलरामपुर में हुए दौरे के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मैने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से निवेदन किया था कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना जनपद बलरामपुर में ही बनवाया जाए,जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को जमीन की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।

विपक्ष के जो नेता आज यह धरना प्रदर्शन आदि कर रहे हैं, मैं उनसे आपके माध्यम से पूछना चाहता हूं कि जब सपा की सरकार थी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2016 में बलरामपुर में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु प्रदर्शन किया जा रहा था,तब यहां बनने वाला विश्विद्यालय सिद्धार्थनगर में कैसे बन गया था।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया हैं कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनेगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,सदर विधायक पल्टूराम,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री वरुण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू,जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

uttarpradesh

Mar 28 2023, 22:08

*पोषण पखवाड़ा के तहत गोद भराई की रस्म का हुआ आयोजन*

बलरामपुर (तुलसीपुर )।20 मार्च से 03 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के तहत बलरामपुर नगर में गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म एवं धात्री महिलाओ का अन्नप्राशन किया गया।

इस अवसर पर डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा द्वारा पोषण द्वारा हरी साग-सब्जी के नियमित प्रयोग और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। स्वच्छता एवं साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा हुई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की पोषण पाखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जनपद मे अनेक तरह के पोषण कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है जिससे जनपद को कुपोषण मुक्त किया जा सके। 

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सागर सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर,सीडीपीओ बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें।